India vs Sri Lanka 3rd T20: Washington Sundar creates record in his Debut match | वनइंडिया हिंदी

2017-12-25 2

India vs Sri Lanka 3rd T20 match has been won by team India. In the 3rd match youth player Washington Sundar did his debut in T-20 International match. As soon as Washington wore the team's cap, he created a new record on his name. He became the most young cricketer to do debut in T20 match. Before Sundar, Rishabh Pant was the most young cricketer to do T-20 debut match. Know this news here in detail.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने जीतकर जश्न मनाया. इस दौरान यह मैच टीम के युवा प्लेयर वाशिंगटन सुंदर के लिए भी काफी ख़ास था. दरअसल वाशिंगटन सुंदर ने टी20 मुकाबले के आख़िरी मैच में डेब्यू किया. इस डेब्यू के साथ ही सुंदर ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. इस रिकॉर्ड के तहत अब सुंदर टी20 में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं. सुंदर से पहले यह रिकॉर्ड रिषभ पन्त के नाम दर्ज था.